Aadhar Card Form Kaise Bhare? | आधार कार्ड फॉर्म कैसे भरें?

Aadhar Card Form Kaise Bhare? | आधार कार्ड फॉर्म कैसे भरें?

आधार फॉर्म कैसे भरें

चलिये आज जानते है कि Aadhar Card Form Kaise Bhare?

आधार फॉर्म एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है। यह आपकी पहचान को स्थायी रूप से सुनिश्चित करता है और आपको सरकारी योजनाओं और सुविधाओं के लाभ प्राप्त करने में मदद करता है। अगर आपको अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं मिला है या आपने अपना आधार फॉर्म भरना नहीं सीखा है, तो चिंता न करें।

इस लेख में हम आपको आधार फॉर्म कैसे भरें के बारे में सभी जरूरी जानकारी देंगे जिससे आप बड़ी आसानी से अपना आधार फॉर्म भर सकेंगे। आधार फॉर्म भरना बहुत ही आसान होता है बस आपको दिये गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना हैं और फॉर्म में अपनी सही जानकारी भरते हैं। यदि आपने पहले से ही अपना आधार कार्ड बनवा लिया है, फिर भी अपनी जानकारी को अपडेट करने के लिए आप आधार फॉर्म भरना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

aadhar card ka form kaise bhare का सबसे आसान तरीका ऑनलाइन है। इससे आपको आपके नजदीकी आधार केंद्र पर जाने की जरूरत नहीं होगी और आप अपनी जानकारी को घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधार की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।

इस आर्टिकल में हम आपको आधार फॉर्म भरने के विभिन्न तरीके और स्टेप बाय स्टेप गाइड देंगे ताकि आप अपना आधार फॉर्म आसानी से भर सकें और अपनी पहचान व जानकारी को अपडेट कर सकें। तो चलिये सुरु करते है।

Aadhar Card Form Kaise Bhare? – आवश्यक दस्तावेज

अपने आधार कार्ड फॉर्म भरने से पहले, आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। आधार कार्ड फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की सूची दी गई है:

POA (Proof of Address) में कौन-कौन से Documents दिए जा सकते है
  • पासपोर्ट 
  • बैंक पासबुक 
  • राशन कार्ड 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • आवेदक का ड्राइविंग लायसेंस 
  • बीमा पालिसी
  • स्कूल की टी सी
  • विवाह प्रमाण पत्र 
  • पिछले 3 महीने का बिजली बिल 
  • वाटर टैक्स 3 महीने से अधिक पुराना न हो
  • तहसील दवारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र
  • होम टैक्स की रशीद 3 महीने से अधिक पुराना न हो 
Proof of Identification में कौन-कौन से Documents दिए जा सकते है
  • पासपोर्ट 
  • पैनकार्ड 
  • राशनकार्ड 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस 
  • मनरेगा कार्ड 
  • शैक्षिक पहचान पत्र 
  • हथियार का लाइसेंस 
  • बैंक पास बुक 
  • विवाह प्रमाण पत्र 
  • आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र 
  • स्कूल की टी सी (जिस पर आवेदक का नाम दर्ज हो )

इसके अलावा, आपको अपने आधार कार्ड फॉर्म में अपने नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी जानकारियों की भी आवश्यकता होगी।

Aadhar Card Form Kaise Bhare? – स्टेप बाय स्टेप गाइड

Step 1: Resident पर Tick करना है|

पहले आपको “Resident” विकल्प पर क्लिक करना होगा। यदि आप भारत में रहते हैं तो इसे क्लिक करना होगा। अगर आप भारत से बाहर रहते हैं तो आपको “non-resident” विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Aadhar Card Form Kaise Bhare

Column 1 : Pre-Enrolment ID

Pre- Enrolment ID (पूर्व-पंजीकरण आईडी) आपको आधार कार्ड आवेदन के बाद प्राप्त होती है। आधार कार्ड अपडेट करने के लिए इस कॉलम को भरे ।

Aadhar Card Form Kaise Bhare

Column 2: Aadhar Number (आधार नंबर) 

यदि आपके पास पहले से अपना आधार कार्ड है और आप अपनी किसी जानकारी को अपडेट करना चाहते हो तो इस कॉलम में आपने आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें। 

Column 2.1: Bio-metrics update, Mobile, DOB, Address और अन्य ऑप्शन

यदि आप नए आधार कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको बायोमेट्रिक अपडेट के लिए टिक करना होगा। इसके अलावा, आपको अपने मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, पता, नाम, लिंग, और ईमेल जैसी सभी विकल्पों पर भी टिक करना होगा। यह सुनिश्चित करेगा कि आपका फॉर्म सही से भरा हुआ है और आपने सही जानकारी दी गई है।

Colunm 3: Full Name (पूरा नाम )

इस कॉलम में आवेदक को अपना पूरा नाम लिखना होता है । याद रहे नाम आपको अंग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में लिखना होगा।

Column 4: Gender (जेंडर / लिंग )

आधार कार्ड फॉर्म में पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर जैसे तीन विकल्प उपलब्ध होते हैं।

Column 5: Date of Birth (डेट ऑफ़ बर्थ / जन्म तिथि)

अपनी जन्म तिथि दिन-महीने-वर्ष (DD/MM/YYYY) के फॉर्मेट में दर्ज करें। यदि आपको अपनी जन्म तिथि के बारे में सटीक जानकारी नहीं हैं, तो आप इस फ़ील्ड में एक अनुमानित आयु निर्दिष्ट कर सकते हैं। जब जन्म तिथि का कोई प्रमाण नहीं हो, तो ‘Declared’ नाम के लेबल वाले बॉक्स पर टिक करें। यदि आपके पास सहायक दस्तावेज हैं, तो ‘Verified’ नाम के लेबल वाले बॉक्स पर टिक करें।

Aadhar Card Form Kaise Bhare

Column 6: Address Details (एड्रेस डिटेल्स / पता )

  • इसमें अपना पूरा पता लिखें | पते में सबसे पहले आवेदक अपने घर का नंबर, (नगर निगम /पालिका/पंचायत द्वारा दिया गया) अंकित करे |
  • दूसरी पंक्ति में लैंडमार्क लिखे | (घर के नजदीक प्रसिद्ध स्थान, बिल्डिंग, या व्यक्ति का नाम )
  • आधार फॉर्म की बिंदु 6 की तीसरी पंक्ति में मोहल्ले, गांव, शहर का नाम लिखे |  
  • चौथी पंक्ति में आवेदक अपने जिले और राज्य का नाम भरें | 
  • आखिरी पंक्ति में अपनी ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपने शहर के पिन कोड को दर्ज करे | 

Column 7: Only for children below 5 years (केवल 5 साल से छोटे बच्चों के लिये )

यदि आप अपने बच्चे जिसकी उम्र 5 साल तक है उसका आधार कार्ड बनवाने के लिये फॉर्म भर रहे है तो इस कॉलम को भरें। इसमें बच्चे के माता, पिता या फिर उसके गार्डियन का नाम और उनका आधार कार्ड नंबर भरें।  यदि आप किसी वयस्क के लिए आधार कार्ड का फॉर्म भर रहे है तो इसको छोड़ सकते है।

Aadhar Card Form Kaise Bhare? : Verification Type (वेरिफिकेशन प्रकार)

यदी फॉर्म में दी गई जानकारी आपके दस्तावेजों के आधार पर सत्यापित की जा सकती हो तो डॉक्यूमेंट बेस्ड (document based) वाले बॉक्स में टिक करें।  अगर आपने एक परिचयकर्ता या HoF के विवरण दिए हैं तो उस अनुसार बॉक्स का टिक करें। इसके अलावा, आपको उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों का भी उल्लेख करना आवश्यक है जैसे की पहचान प्रमाण और पते का प्रमाण पत्र आदि ।

इसके अलावा, आपको ध्यान देना चाहिए कि फॉर्म में दी गई सभी जानकारियां सत्य होनी चाहिए और अगर किसी भी प्रकार की गलत जानकारी पता चलती है तो आपका आधार कार्ड निरस्त किया जा सकता है।

Aadhar Card Form Kaise Bhare

Column 8: For Document Based (फॉर डॉक्यूमेंट बेस्ड)

इसमें आपको प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी , प्रूफ ऑफ़ एड्रेस, प्रूफ ऑफ़ बर्थ डेट और प्रूफ ऑफ़ रेजिडेंस (केवल HoF) में जमा करने वाले दस्तावेज के नाम लिखने है। 

Column 9: Introducer / HoF Information

आधार फॉर्म कैसे भरें में आगे जानते है की इंट्रोडूसर और हेड ऑफ़ फॅमिली ऑप्शन का क्या मतलब है। और हमें कौन सा विकल्प चुनना चाहिये।

आधार फॉर्म भरते समय, अगर आपने Introducer Based ऑप्शन का चयन किया है तो आपको आधार के इंट्रोड्यूसर का आधार नंबर लिखना होगा। अगर आपने Head of Family ऑप्शन का चयन किया है तो आपको अपने परिवार के मुखिया का आधार नंबर लिखना होगा।

पृष्ठ के अंत में, आधार फॉर्म के आवेदक या उसके परिवार के मुखिया को एक शपथ लिखना होगा, जो यह सत्यापित करता है कि उनकी पहचान और पते की जानकारी सही है। उन्हें इस शपथ पर अपने हस्ताक्षर देने की आवश्यकता होगी।

पृष्ठ के अंत में, एक कानूनी चेतावनी भी होती है, जिसका मतलब होता है कि आधार फॉर्म भरने के दौरान आपको सभी जानकारी सत्य होनी चाहिए। यह भी दर्शाता है कि जो कोई भी झूठी जानकारी देता है वह कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी हो सकता है।

Aadhar Card Form Kaise Bhare? : आधार फॉर्म में शपथ - पत्र 

आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं का लक्षित वितरण) अधिनियम, 2016 की धारा 3(2) के तहत प्रकटीकरण मैं पुष्टि करता हूं कि मैं पिछले 12 महीनों में कम से कम 182 दिनों से भारत में रह रहा हूं | 

मैं अनिवासी भारतीय (एनआरआई) हूं और जानकारी (बायोमेट्रिक्स सहित) यूआईडीएआई को मेरे द्वारा प्रदान किया गया मेरा अपना है और सत्य, सही और सटीक है। 

मुझे पता है कि आधार बनाने के लिए आधार फॉर्म में  बायोमेट्रिक्स सहित मेरी जानकारी का उपयोग और प्रमाणीकरण किया जाएगा | 

मैं समझता/समझती हूं कि मेरी पहचान की जानकारी (कोर बायोमेट्रिक को छोड़कर) किसी एजेंसी को केवल प्रमाणीकरण के दौरान मेरी सहमति से या इस प्रकार प्रदान की जा सकती है

आधार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार। मुझे यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए अपनी पहचान की जानकारी (कोर बायोमेट्रिक्स को छोड़कर) तक पहुंचने का अधिकार है।

फॉर्म पर निर्दिष्ट क्षेत्र में अपनी सहमति दर्शाने के लिए दस्तावेज पर हस्ताक्षर करें । विकल्प के रूप में, आप अंगूठे का निशान भी लगा सकते हैं। यही फॉर्म मौजूदा आधार कार्ड में बदलाव करने के लिए मान्य है। इसके लिए, आपको अपना 12-अंकों का आधार नंबर प्रदान करना होगा। इसके अलावा, आपको अपने कार्ड में बदलाव होने वाले विवरण को ही भरना होगा।

Aadhar Card Form Kaise Bhare? महत्वपूर्ण निर्देश

  • फॉर्म में भरी जाने वाली जानकारी को कैपिटल लेटर में ही भरना आवश्यक होता है।
  • फॉर्म में सुधार अगर आवेदक की जन्म तिथि से संबंधित होता है, तो उसे ठीक से करना चाहिए क्योंकि जन्म तिथि में बदलाव केवल एक बार ही किया जा सकता है।
  • आधार के लिए रजिस्टर करते समय, आवेदक को अपना मोबाइल नंबर उल्लेख करना अनिवार्य होता है।
  • आवेदक द्वारा उल्लेखित आधार दस्तावेज वही होने चाहिए जो दस्तावेज आवेदक द्वारा जमा किए गए सूची में होते हैं।
  • जानकारी में सुधार के मामले में, आवेदक द्वारा केवल नई जानकारी ही उल्लेख की जानी चाहिए। पुरानी जानकारी को विस्तार से उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं होती है।

इस आर्टिकल में फॉर्म के हर बिन्दुओं को बहुत विस्तार से बताया गया है | हम उम्मीद करते है आपको आधार फॉर्म से सम्बंधित सभी प्रश्नों का हल मिल गया होगा | 

यदि आपके किसी भी प्रश्न का हल हमारे इस आर्टिकल में नहीं मिला है तो आप अपने प्रश्न को कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है | या आप आंध्रार कार्ड की वेबसाइट http://uidai.gov.in  पर जाकर विजिट कर सकते है |

आशा करते है की आपको हमरा लेख आधार फॉर्म कैसे भरें: सभी जानकारी हिंदी में पड़ने के बाद आपको आपकी सरे प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। हमारा यह आर्टिकल आपको कैसा लगा अपने विचार और सुझाव कमेंट बॉक्स में जरूर दें | धन्यवाद