कर्मचारी चयन आयोग कराएगा जूनियर इंजीनियर्स (JE) की भर्ती

जूनियर इंजीनियर्स भर्ती

SSC ने जूनियर इंजीनियर्स पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकशित की हैं | (प्रकाशन में सिविल, मकैनिकल , इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट्स के पद सम्मिलित है ) 

अगर आप इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा मौका है | आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है | यदि आप इस पद के लिए इच्छुक है तो SSC की वेबसाइट से आवेदन कर सकते है |

आवेदन करते समय अपनी योग्यता और आयु सीमा के आधार पर पद का चयन करे |

(JE) परीक्षा के लिए पात्रता मापदंड 

शैक्षिक योग्यता – केंद्र या राज्य सरकार द्द्वारा मान्यत प्राप्त संसथान से सिविल इंजीनियर / इल्क्ट्रिकल /मैकनिकल इंजीनयर में डिप्लोमा प्राप्त किया हो या समकक्ष बीई / बीटेक डिग्री/ तीन साल का डिप्लोमा प्राप्त किया हो | 

आयु 

18 -32 साल 

जूनियर इंजीनियर्स भर्ती में आयु की छूट  

कैटेगरी 

आयु में छूट 

(SC /ST )

5 वर्ष 

OBC 

3 वर्ष   

EWS 

कोई छूट नहीं  

Gen 

कोई छूट नहीं

Person with Disabilites

10 वर्ष 

Person with Disabilites + OBC

13 वर्ष 

Person with Disabilites + (SC /ST )

15 वर्ष 

जूनियर इंजीनियर्स पद के लिए आवेदन शुल्क 

जनरल / ओबीसी -100 

एससी /एसटी/महिला  – निःशुल्क  

चयन प्रक्रिया

पेपर- 1 (कंप्यूटर आधारित परीक्षा ) 

पेपर -2 (वर्णात्मक )

महत्पूर्ण तिथियां 

फॉर्म ऑनलाइन करने की प्रारंभिक तिथि – 12 अगस्त 2022 

फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि – 2 सितम्बर 2022

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 3 सितम्बर 2022   

आवेदन फॉर्म कैसे भरें 

अगर आप जूनियर इंजीनियर्स (JE) भर्ती का फॉर्म आवेदन करना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन करना होगा | 

1 . अभ्यर्थी सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमिशन( SSC ) की वेबसाइट पर जाये और जूनियर इंजीनियर्स भर्ती पर क्लिक करें |  

2 . एप्लीकेशन फॉर्म में प्रविष्टियाें को सही तरीके से भर लें |  

3 . इसके बाद आवेदन फॉर्म का फ़ाइनल प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख ले | 

हम आशा करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा | यदि आपके मन में (JE) भर्ती से जुड़े  कोई भी प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है | धन्यवाद |

Leave a Reply