यदि आपको हमारी privacy policy से जुडीं किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी है तो हमे संपर्क करें | हमारी ईमेल आईडी sarkaariresultmore@gmail.com है |

Sarkariresultmore.com वेबसाइट पर एकत्र की जाने वाली व्यक्तिगत जानकारी के प्रकार और इनके प्रयोग की रुपरेखा कुछ इस प्रकार है |

Sarkariresultmore.com में गोपनीयता

इस वेबसाइट पर आने वाले हर यूजर की व्यक्तिगत जानकारी को गोपनीय रखा जाता है |

जानकारी प्राप्त करने के माध्यम

(1 ) स्वेच्छा से प्राप्त की गयी जानकारी

(A) पंजीकरण द्वारा – हमारे वेबसाइट पर पंजीकरण के दौरान यूजर द्वारा कुछ व्यक्तिगत जानकारी ( नाम, ईमेल, मो. न. ) उपलब्ध कराने के लिए कहा जाता है | ऐसे में यूजर द्वारा भरी गयी जानकारी हम तक पहुँचती है |

(B) फीडबैक या कमेंट द्वारा- हमारे आर्टिकल पर फीडबैक या कमेंट करते समय आपके द्वारा कुछ जानकारियां हम तक आती है | जैसे आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि | ये सभी जानकारियाँ आपकी स्वेच्छा से स्वतः हम तक पहुँचती है |

(2) ट्रैक की गयी जानकारियाँ –

(A) कुकीज़ – यह एक प्रकार की छोटी टेक्स्ट फाइल होती है | जो आपके द्वारा इंटरनेट पर खोजी गयी चीजों को सेव कर लेती है | और जब आप दुबारा वेबसाइट यूज़ करते है तो आपको पिछले परिणाम से जुडी चीजों को याद दिलाती है | यूजर्स अपनी सुविधा हेतू इन ‘’ कुकीज़ ‘’ का उपयोग कर सकते है | या आप इन्हे बंद भी कर सकते है | कुकीज बंद करने के लिए आपके द्वारा कुछ जानकारी उपलब्ध कराई जाती है जिन्हें वेबसाइट द्वारा गोपनीय रखा जाता है |

(B) लॉग फाइल जानकारी – इसके द्वारा स्वचालित रूप से आपके कंप्यूटर के इंटरनेट कनेक्शन, मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी प्राप्त होती है | जिसमे आपका आईपी एड्रेस, ब्राउज़र सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल होता है | इसके अलावा वेबसाइट को किस तारीख और किस समय देखा गया इसकी भी जानकारी वेबसाइट में सेव रहती है |

इस प्रक्रिया का उद्देश्य रुझानों का विश्लेषण करना, साइट का संचालन करना, यूजर की गतिविधियों पर नजर रखना आदि है |

बच्चों के लिए जानकारी – हमारी प्राथमिकता रहती है कि वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल बच्चों की सुरक्षा के अनुकूल हो | अतः हम बच्चों के माता-पिता और अभिवावकों को उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी और उनका मार्गदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करते है |

यूजर के अधिकार

वेबसाइट पर आने वाले हर व्यक्ति के अधिकार कुछ इस प्रकार है

(1) एक्सेस करने का अधिकार – आपको अपने व्यक्तिगत डेटा पाने का पूरा अधिकार है | इसके लिए आपसे एक छोटा सा शुल्क लिया जा सकता है |

(2) सुधार का अधिकार – यूजर को यह अनुरोध करने का अधिकार है कि आर्टिकल में हुई त्रुटियों को लेखक द्वारा सही किया जाये या इसे मिटाया जाये |

(3) मिटाने का अधिकार – यूजर को इस बात का भी अधिकार है कि वह इस वेबसाइट से अपने व्यक्तिगत डेटा को मिटाने के लिए कह सके |

(4) डेटा पोर्टिबिलिटी का अधिकार – उपयोगकर्ता को इस बात का अधिकार है कि वह अपने पर्सनल डेटा को किसी अन्य संगठन या व्यक्ति में स्थानन्तरित कर सके |

सहमति – हमारी वेबसाइट का प्रयोग करके आप हमारी गोपनीयता नीति के लिए सहमति देते है और इसके नियमों और शर्तों का पालन करते है |

ध्यान दे – यदि आप हमारी वेबसाइट पर किसी प्रकार का अनुरोध करते है तो 1 माह के अंदर इस अनुरोध को हल करने का प्रयास किया जायेगा |