दुनिया में सबसे ज्यादा यूस होने वाला गूगल आखिर कैसे बना इंटरनेट का बादशाह ?

गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जो दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है।

गूगल की शुरुआत 1995 में एक कॉलेज प्रोजेक्ट के रूप में की गई थी, इस दौरान Larry Page और Surgey Brin ने इस पर काम शुरू किया था ,

1997 में Larry Page और Surgey Brin ने google.com डोमेन को रजिस्टर किया था।

गूगल नाम के पीछे एक कहानी भी है कि ये चरम मैथमेटिक्स के गूगल से लिया गया था ,जिसे शुरुआत में सैंडफोर्ड के सर्वर पर होस्ट करते हुए लांच किया गया था।

गूगल को एक कंपनी का रूप सितम्बर 1998 में दिया गया था, जिसमे शुरुआत में   फैमिली ,फ्रेंड्स और एंजेल इन्वेस्टर्स ने निवेश किया।

गूगल ने अपना पहला ऑफिस मेनलो पार्क ,कैलिफोर्निया में सेटअप किया और गूगल का सबसे बड़ा इनोवेशन पेज के महत्व को मेजर करता है।