ये है ऐसे फूड्स जो नहीं होते हैं कभी एक्सपायर ।

किसी भी समान को खरीदने से पहले हम उसकी एक्सपायरी डेट पर ध्यान देते हैं ।

लेकिन कुछ फूड्स ऐसे भी होते हैं जिनकी कोई भी एक्सपायरी डेट नहीं होती है ।

नमक की बात करें तो इसकी कोई भी एक्सपायरी डेट नहीं होती,इसे आप सालों तक रख कर इस्तेमाल कर सकते हैं ।

शहद अगर पूरी तरह से शुद्ध है तो ये कभी खराब नहीं होगा ,ये कई सालों तक चलता है ।

ज़्यादातर चीजों में काम आने वाला सिरका भी एक्सपायर नहीं होता ,ये लंबे समय तक रखा जा सकता है ।

चावल को भी आप कई सालों तक स्टोर कर सकते हैं ।

चीनी भी एक ऐसी चीज़ है जो कभी खराब नहीं होती है ,इसे काफी टाइम तक रखा जा सकता है ।

आप दालों को भी कई समय तक रख सकते हैं ,इनमे कभी-कभी धूप लगाना बेहतर होता है ।