Floral Separator

भारत की 10 लक्ज़री ट्रेन्स 

जब हम ट्रैन शब्द सुनते है तो हमारे जहन में सबसे पहले भीड़ भाड़ आता है। 

पर आज हम जिन ट्रेनों के बारे में बात करने जा रहें है उसमे न तो भीड़ होती है और न ही गन्दगी। इन ट्रेनों में यात्री बिल्कुल राजा महराजों की तरह सफर करतें है।   

Floral Separator

The first stop

पैलेस ऑन व्हील्स

Floral Frame

इस ट्रेन की शुरुआत सन 1982 में की गयी थी यह ट्रेन दिल्ली से अपनी यात्रा प्रारम्भ करके जयपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और भरतपुर के रास्ते आगरा होते हुए वापस दिल्ली जाती है। इस ट्रेन में यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को रास्ते में पड़ने वाले पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाता है। इस बेहतरीन यात्रा के लिए आपको करीब 3,64,00 रुपए खर्च करने पड़ सकते है।

Floral Separator

The second stop

महाराजा एक्सप्रेस

Floral Frame

अपने नाम की तरह यह ट्रेन भी काफी शाही है, इस लग्जरी ट्रेन में 2 रेस्टोरेंट तथा यात्रियों की सुविधा के लिए डीलक्स केबिन बने हुए है। यात्रिओं को इस ट्रेन में खाना सोने की परत चढ़ाए बर्तनों में परोसा जाता है। इस ट्रेन से आपको राजस्थान और मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिये 6 - 7 लाख रुपए तक देना पड़ सकता है।

Floral Separator

The third stop

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स

Floral Frame

साल 2009 से इस ट्रेन के शुरुआत की गयी थी राजस्थान की संस्कृति को बारीकी से समझने के लिए यह ट्रेन सबसे अधिक लोकप्रिय मानी जाती है। 7 से 8 दिन की यात्रा के लिए आपको 48 हजार रुपए खर्च करने पड़ सकते है।

Floral Separator

The fourth stop

द गोल्डन चेरियट

Floral Frame

यह ट्रेन दक्षिण के प्रमुख राज्यों कर्नाटक, गोवा, केरल और तमिलनाडु के लोकप्रिय स्थानों की सैर करवाती है। यह 7 दिन की यात्रा के दौरान आपको करीब 182000 रुपए खर्च करने होंगे ।

Floral Separator

The fourth stop

द डेक्कन ओडिसी

Floral Frame

इस ट्रेन को चलाने का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है इस यात्रा के दौरान आप रत्नागिरी, गोवा, औरंगाबाद, अजंता और एलोरा, नासिक, पूणे जैसे शहरों के पर्यटन स्थल को देखते है इस यात्रा के दौरान आपको करीब 4 से 7 लाख रुपए खर्च करने होंगे।