Red Section Separator

Vastu Tips for Financial Growth

Cream Section Separator

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में खुशियों के आने से पूर्व तरह तरह के संकेत दिखाई देते है जिन्हें कई बार हम अनदेखा भी कर देते है।

Red Section Separator

इसलिए आज हम आपको ऐसी ही 5 चीजों के बारे में बताएंगे जो आपके जीवन में सुख और समृद्धि प्राप्त होने का इशारा करती है।

Red Section Separator

अगर आपके घर में अचानक काली चीटियों का झुण्ड दिखाई दे तो समझिये जल्द ही आपके घर की आर्थिक तंगिया समाप्त हो जाएगी।

Red Section Separator

यदि कोई पक्षी आपके घर के आंगन में लगे पेड़ या बालकनी पर घोंसला बनाता है तो यह संकेत आपके लिए किसी न किसी रूप में धन प्राप्ति का हो सकता है।

Red Section Separator

यदि घर में आपको 3 छिपकलियाँ एक साथ नजर आयें तो समझ जाइये कि बहुत जल्द आपकी धन सम्बन्धी समस्याएँ ख़त्म हो जायेंगी।

Red Section Separator

घर में कछुएं का आगमन माता लक्ष्मी के आने का संकेत है कछुएं को घर में पालने से आपके जीवन में धन प्राप्ति से जुड़े नए नए अवसर प्रदान होते रहेंगे।

Red Section Separator

शास्त्रों में तोते का सम्बन्ध भगवान कुबेर से बताया गया है और अगर आप घर में इस पक्षी को रखते है तो आपकी कई आर्थिक समस्याएँ खत्म हो सकती है।