वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में खुशियों के आने से पूर्व तरह तरह के संकेत दिखाई देते है जिन्हें कई बार हम अनदेखा भी कर देते है।
अगर आपके घर में अचानक काली चीटियों का झुण्ड दिखाई दे तो समझिये जल्द ही आपके घर की आर्थिक तंगिया समाप्त हो जाएगी।
यदि कोई पक्षी आपके घर के आंगन में लगे पेड़ या बालकनी पर घोंसला बनाता है तो यह संकेत आपके लिए किसी न किसी रूप में धन प्राप्ति का हो सकता है।
यदि घर में आपको 3 छिपकलियाँ एक साथ नजर आयें तो समझ जाइये कि बहुत जल्द आपकी धन सम्बन्धी समस्याएँ ख़त्म हो जायेंगी।
घर में कछुएं का आगमन माता लक्ष्मी के आने का संकेत है कछुएं को घर में पालने से आपके जीवन में धन प्राप्ति से जुड़े नए नए अवसर प्रदान होते रहेंगे।
शास्त्रों में तोते का सम्बन्ध भगवान कुबेर से बताया गया है और अगर आप घर में इस पक्षी को रखते है तो आपकी कई आर्थिक समस्याएँ खत्म हो सकती है।