इस इटालियन डिश को 10 मिनट मे बनाना सीखें ।

इटालियन डिश ज़्यादातर लोगो की पसंद होती है और बच्चे भी इसे काफी पसंद से खाते हैं ।

एक गहरे बर्तन मे 4-5 कप पानी उबालें 3/4 कप पास्ता और थोड़ा नमक डालें और 10 मिनट पास्ता को पकने दें ।

अब एक पैन में 1 टेबल स्पून बटर डालें और इसमे, बेबी कॉर्न, बीन्स और शिमला मिर्च डालकर थोड़ा भूनें ।

लगभग 2 मिनिट में सब्जियां भूनकर , गैस बंद कर दें ।

दूसरे पैन में 2 टेबल स्पून बटर डालें ,बटर के मेल्ट होने पर इसमें मैदा डालें ।

मैदा के हल्का सा कलर चेंज होने तक भूनें,इसके बाद इसमें दूध डालें ।

कलछी से लगातार चलाते हुए मिक्स करें ,ताकि गुठलियां न बनें ।

घोल को 2 -3 मिनिट तक लगातार चलाते हुए पकाइये, व्हाइट सॉस बनकर तैयार हो जाती है.

इस गाढ़े घोल में नमक, 2 पिंच काली मिर्च और थोडा़ सा ओरेगेनो ,भुनी हुई सब्जियां डाल दें ।

पास्ता और क्रीम डाल कर मिक्स करें और अब पास्ता सर्व करने के लिए तैयार है ।