एक ऐसा ग्रह जिसके वातावरण मे मिलकर सल्फर और फास्फोरस प्यार रंग बनाते हैं ।
आज हम बात कर रहें हैं व्रहस्पति की ,जिसमे रंगीन बादल होते हैं ।
यहा लाल ,भूरा ,कत्थई और सफ़ेद रंग के बादल होते हैं ।
इस ग्रह को गैस दानव ग्रह भी कहा जाता है ।
यहाँ आसमान मे शायद तीन अलग अलग बादलों की परते हैं ,जिनके रंग भी अलग दिखाई देते हैं ।
यहाँ बादलों की गहराई 50 से 71 किलोमीटर तक मानी गई है ।
ब्रहस्पति ग्रह की तेज़ घूमने से मजबूत जेट स्ट्रीम बनता है जो बादलों को अलग अलग रंगों मे बाँट देता है ।