अगर आप AC  का पानी फेंक देते हैं तो कभी ना करें ये गलती ,इस तरह लाएं काम में

आजकल के मानसून के मौसम में गर्मी से निजात पाने के लिए  AC से ही काम चलता है।

मानसून में उमस भरे मौसम में AC से ज्यादा मात्रा में पानी निकलता है। जिसे हम अक्सर फेंकने की गलती करते हैं।

AC का ये वेस्ट पानी कई तरह से काम आ सकता है ,ये पानी पौधों से लेकर कपडे धोने के लिए भी काम में लाया जा सकता है।

अक्सर हम AC का पानी इन्वर्टर की बैटरी में डाल देते हैं लेकिन ये इन्वर्टर की बैटरी के लिए बिलकुल भी सेफ नहीं है।

इन्वर्टर की बैटरी इस पानी से ख़राब भी हो सकती है जिससे आपको हज़ारों का नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है।

कन्या राशि -मकान या दुकान खरीदने के लिए कल का दिन शुभ है।

AC का पानी बैटरी में डालने से इसकी चार्जिंग की क्षमता धीरे धीरे ख़त्म हो जाती है।

AC से निकलने वाले पानी को घर  सफाई में भी इस्तेमाल किया  जा सकता है।