लेकिन स्पेस क्राफ्ट केवल L 1 बिंदु तक ही सफर पूरा करेगा।
धरती से L 1 बिंदु की दूरी करीब पन्द्रह लाख किलोमीटर है।
पृथ्वी सूर्य को परिक्रमा अंडकार कक्षा में तय करती है इस कारण कुछ ऐसे बिंदु होते है जहाँ सूर्य और पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण सामान्य रहती है ।
नासा का पार्कर सोलर प्रोब मिशन सूरज के सबसे करीब पहुंचने वाला स्पेस क्राफ्ट है।