ISRO द्वारा चांद के मिशन के बाद सूरज का मिशन लॉंच क्यों हो रहा है

ISRO सूरज का शोध करना चाहता है,लेकिन ISRO ऐसा क्यों करना चाहता है ।

अदित्य एल 1 का उद्देश्य सूरज का अध्यन करना है ।

ISRO की बूकलेट मे इसका अध्यन है ।

जिससे पता लगता है की प्र्थ्वि का सबसे नजदीकी तारा सूरज है ।

सूरज से सौर मण्डल मे भारी मात्रा मे ऊर्जा निकलती है ।

जिससे बाकी ग्रहो और सूर्य मण्डल पर प्रभाव पड़ता है ।

सूर्य पर विभिन्न थर्मल और चुम्बकीय घटनाएँ होती रहती हैं ।