सुगंध से साथ देती हैं ज्यादा मुनाफा देने वाली हैं ये फसलें ।

देश मे सुगंधित फसलों के उत्पादन के लिए किसानों की दिलचस्पी बढ़ी है ।

इन फसलों को उगाने से किसानों को सब्सिडी भी मिलती है ।

आज हम बताएँगे आपको कुछ ऐसी फसलों के बारे मे जिनसे किसानों को अच्छा मुनाफा होता है ।

जेरेनियम, एक ऐसा पौधा जिसके तेल की कीमत बाज़ार मे 20 हज़ार लेटर प्रति लेटर तक है ।

जेरेनियम की खेती कम पानी वाली जगह उपयुक्त होती है ।

खस , एक ऐसा पौधा जिसका प्रयोग सौन्दर्य प्रसाधन,इत्र और दवाइयों को बनाने मे किया जाता है ।

लेमन ग्रास ,इसे नीबू की घास भी कहते हैं,4-5 सालों मे इस्स फसल से मुनाफा कमाया जा सकता है ।