कैसी है Rishi Sunak और Akshata Murty की लव स्टोरी ।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की जिस रेस से ऋषि सुनक बाहर हो चुके थे, आज वहीं यूके के पीएम बन गए हैं।

ऋषि सुनक इंफोसिस के सह-संस्थापक और दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति के पति भी हैं ।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अक्षता और ऋषि सुनक की मुलाकात हुई ।

ऋषि सुनक को प्रतिष्ठित फुलब्राइट स्कॉलरशिप के तहत यहां एडमिशन मिला था ।

इसके चार साल बाद बेंगलुरु में अक्षता और ऋषि की शादी हो गई।

अक्षता के पिता नारायण मूर्ति बेटी के मुंह से ऋषि सुनक की पहली बार तारीफ सुनकर दुखी हो गए थे ।

लेकिन जब वे ऋषि से मिले तो उन्होने पाया कि वह एक ब्रिलियंट, हैंडसम और ईमानदार vayakti है

तब उन्हे समझ आ गया कि क्यों उनकी बेटी अक्षता ने उन्हे अपना दिल दिया ।

ऋषि के पीएम बनते ही बेंगलुरु और ब्रिटेन के बीच भी एक प्‍यारा सा रिश्‍ता हो गया है।