मेक्सिको मे Alien की ममी मिलने से हैरान हैं लोग ।

खुद को असल में एलियन की स्टडी करने वाला एक्सपर्ट मानने वाला यूएफओलॉजिस्ट ने  किया ये दावा ।

Mexico में दो छोटे-छोटे ममी मिली हैं जो बाहरी दुनिया से आए ऐलियन की तरह दिखते हैं ।

यूएफओलॉजिस्ट ने मेक्सिको के सरकारी मंत्रियों और आला अधिकारियों को भी कहा कि ये एलियन के ममी हैं ।

लेकिन इसकी कहानी कुछ और ही है ।

खुद को UFO एक्सपर्ट बताने वाले व्यक्ति का नाम है जैमी मॉसन जो एक पत्रकार हैं ।

जैमी ने मेक्सिको की सरकार और कांग्रेस के प्रतिनिधियों के सामने दावा किया ।

उन्होने दावा किया कि ये दो एलियन ममी दूसरी दुनिया से आए हैं ।

जैमी ने कहा कि ये दोनों गैर-इंसानी जीव हैं ।

अमेरिकी नेवी में फाइटर पायलट रेयान का कहना है कि जैमी मॉसन की कहानी झूठी है ।

हालांकि, जैमी मॉसन की प्रदर्शनी की वजह से मेक्सिको के वैज्ञानिक हैरान हैं ।