कर्नेल यूनिवर्स  ऑफ अमेरिका की रिसर्च के अनुसार 29 ग्रहों से पृथ्वी पर ऐलियन्स नज़र रख रहे हैं ।

ऐसा दावा है कि एलियंस 5 हज़ार साल से धरती पर नज़र रखे हुए हैं ।

दावा है कि हमारी तरह ऐलियन्स भी दूरबीन कि तकनीकों का इस्तेमाल करते होंगे ।

वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती से 326 प्रकाश वर्ष के दायरे मे कुल तारे 2034 तारे हैं ।

एलियन्स को यहा से रेडियो सिग्नल मिलने के भी अनुमान हैं ।

माना जाता है कि ऐलियन्स हमारे रेडियो शो भी सुनते होंगे ।

29 ग्रहों मे कुछ चट्टानों के और कुछ पानी से भरे पृथ्वी के आकार के ग्रह हैं ।

इनमे से कुछ 4 संतुलित तापमान वाले ग्रहों पर ऐलियन्स का जीवन होंना माना गया है ।