ऐसा कौन सा किला है जिसने अभी तक कोई युद्ध नहीं देखे।

भारत में ऐसी कई इमारतें और ऐतिहासिक किले पाये जाते है जिनका इतिहास काफी पुराना है।

प्राचीन समय में एक राजा दूसरे राजा पर आक्रमण करने के लिए सबसे पहले उनके किले की घेरा बंदी करते थे।

लेकिन भारत में एक ऐसा किला भी है जिसकी घेरा बंदी आज तक कोई राजा नहीं कर सका है।

जिस कारण इस किले पर न कभी कोई आक्रमण हुआ है और न कभी युद्ध।

यह किला राजस्थान के अलवर शहर में स्थित है जिसे अलवर फोर्ट के नाम से जाना जाता है।

इस किले को देखने के लिए देश विदेश से काफी सैलानी आते रहते है।

युद्ध न होने की वजह से इस किले को कुंवारा किला भी कहा जाता है।