अंतरिक्ष में खुलने जा रहा है पेट्रोल पंप, यह देश कर रहा है प्लान

अमेरिका के एक स्टार्टअप कंपनी अंतरिक्ष में पेट्रोल पंप खोलने जा रही है।

White Lightning
White Lightning

ऑर्बिट फैब नामक कंपनी ने बताया की वह खास तरीके का गैस टैंकर स्पेस में सेट उप करेगी

White Lightning

इन गैस स्टशनों की मदद से सैटेलाइट्स में ईधन भरा जायेगा।

White Lightning

इससे भविष्य में लम्बी दूरी की अंतरिक्ष यात्रा में काफी मदद मिल सकती है

White Lightning

कंपनी ने इस गैस स्टेशन का नाम तेनजिंग टैंकर-001 रखा है।

White Lightning

इस स्टेशन का सबसे बड़ा फ़ायदा उन देशो को होगा जिनकी  सैटेलाइट्स ईंधन खत्म होने के कारण बंद हो गयी है।

White Lightning

क्योंकि ईंधन खत्म होने पर यह सैटेलाइट्स बेकार हो जाते है और नए सैटेलाइट्स भेजने पढ़ते  है।  जो की बहुत महंगा पड़ता है ।

White Lightning

सुरुआत में इस स्टेशन को केवल अर्थ ऑब्जरवेशन और मौसम संबंधी जानकारी देने वाले सैटेलाइट्स में ईंधन भरने के लिये इस्तेमाल किया जायेगा।

White Lightning