बेहद गुणकारी है केले का छिलका ,न करें इसे फेकने की गलती ।

केले मे पोशक तत्वों के साथ साथ इसमे फाइबर ओर पोतकिउम भी पाया जाता है ।

अक्सर लोग केले खाने के बाद इसके छिलके को फेंक देते है लेकिन इसके काफी फायदे होते  हैं ।

केले का छिलका एंटी ऐजिंग का काम करता है ओर साअथ ही इसमे कई तरह के वितमीन्स भी पाये जाते हैं ।

केले का छिलका दाँतो की सफेदी के लिए काफी गुणकारी होता है ।

केले का छिलका एक अच्छा हैयर मास्क भी है ,ये बालों को मुलायम बनाता है ।

केले के छिलके से कैंसर का खतरा कम होता है ।

इसमे पोलिफीनोल्स ओर कैरोटिनायड जैसे एंटिऑक्सीडेंट पाये जाते हैं जो कैंसर पैदा करने वाले फ्री रेडिकल्स से शरीर की रक्षा करते हैं ।