GPS NavIC क्या होता है, Apple करेगा पहली बार इस्तेमाल ।

पहली बार Apple ने भारत के देसी GPS सिस्टेम का इस्तेमाल किया।

ISRO ने साल 2018 मे GPS NavIC को लांच किया था ।

GPS NavIC ,इंडिया और उसके आसपास के रीज़न का रियल टाइम जानकारी देता है ।

भारत खुद का GPS सिस्टेम बनाने वाला पांचवा देश है ।

अमेरिका सहित कुल चार देशों GPS सिस्टेम पहले से ही मौजूद है ।

मंगलवार को Apple ने चार मॉडल्स को लांच किया है ।

iPhone 15 ,iPhone 15 plus, iPhone 15 pro और iPhone 15 pro max को लांच किया है ।