बम्पर कमाई के लिए करें इस विदेशी फल की खेती

ऐवोकाडो एक ऐसा फल है जिसकी खेती से भारतीय किसान अच्छी कमाई कर रहे हैं ।

भारतीय बाज़ार मे ऐवोकाडो की काफी डिमांड है ।

मुख्य रूप से ये फल मैक्सिको मे पाया जाता है ।

इस फल के अंदर का हिस्सा  पीला मक्खन जैसा होता है और बाहर से ये एकदम हारा होता है ।

ऐवोकाडो के अंदर बड़ा सा बीज भी निकलता है ।

भारतीय बाज़ार मे इसकी कीमत लगभग 1500 से 2000 के बीच है ।

डिमांड ज्यादा होने के कारण ऊंची कीमत पर बेचा जाता है ।