बिहार का एक ऐसा किला जहाँ दिखेगा आपको दीवारों पर खून ?
बिहार के रोहतास में एक काफी पुराना किला है।
यह किला करीब 2000 फ़ीट की ऊंचाई पर बना हुआ है।
यह किला काफी प्राचीन और भव्य है।
स्थानीय लोगो द्वारा बताया जाता है कि इस किले का निर्माण हरिश्चंद्र के पुत्र रोहताश ने कराया था।
ऐसा माना जाता है कि काफी समय पहले इस किले की दीवारों से खून टपकता रहता था।
गाँव के कई लोगों ने रात में इस किले से रोने की आवाजें भी अपने कानो से सुनी है।
हालांकि किले की देखरेख करने वाली टीम ने इन सभी बातो का खंडन भी किया है।