ब्लू टी है डाइबिटीज में काफी फायदेमंद ,डाइट में करें शामिल

ब्लू टी एक हर्बल टी है और हर्बल टी सेहत के लिए काफी अच्छी होती है।

ब्लू टी शंखपुष्पी के फूल से तैयार की जाती है।

ये कई तरह की बीमारियों को दूर करने में सहायक है।

ये शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है और डाइबिटीज  को कंट्रोल रखती है।

इसे पीने से एटीओक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा में प्राप्ति होती है।

ब्लू टी वज़न कंट्रोल करने में सहायक होती है।

ये भूंख को कण्ट्रोल करती है।