काले  चावल की खेती करके कमाया जा सकता है अच्छा मुनाफा।

काले धान की खेती भी बिलकुल नार्मल धान की तरह से की जाती है।

इसकी नर्सरी मई में लगाई जाती है और जून में इसकी रोपाई शुरू की जाती है।

काले चावल की फसल को तैयार होने में 5 से 6 महीने का समय लगता है।

भारत में इसकी खेती मुख्य रूप से असंम  और मणिपुर में की जाती है।

काले चावल मार्केट  में अकसर डिमांड पर रहते हैं।

काले चावल में विटामिन ई ,बी और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।

ये बाजार में 400  से 500  रूपए किलो आराम से बिक जाते हैं।