मरने के बाद क्या उँगलियाँ मोबाइल लॉक खोल सकती है ?

दुनिया में हर इंसान की उंगलियों के प्रिंट्स एक दूसरे से काफी अलग पाए जाते है।

इसलिए इनका उपयोग बायोमेट्रिक प्रक्रिया द्वारा आधार कार्ड व अन्य दस्वावेजों को बनवाने में किया जाता है।

लेकिंन आज के समय ज्यादातर मोबाइल फोन भी फिंगर सेंसर लॉक पर आधारित होते है।

ताकि मोबाइल फोन के डाटा को सुरक्षित रखा जा सके।

लेकिन अगर मोबाइल यूजर मौत हो जाये तो क्या उसकी उंगली से मोबाइल खोला जा सकता है।

जी, नहीं मृत्यु के बाद, इंसान की उँगलियाँ मोबाइल फिंगरसेंसर पर काम नहीं करेंगी।

मृत्यु के बाद इंसान के शरीर में रीड्स गतिविधि होना बंद हो जाती है जिसकी वजह से मृत शरीर की उंगलिया सेंसर के लिए उपयोगी नहीं होती।