रात भर फोन चार्जिंग लगाना कितना सुरक्षित आइये जानते है ?

मोबाइल हमारे जीवन का सबसे आवश्यक चीजों में से एक है।

लेकिन अगर आप इसे हिफाजत से रखते है तो यह कई सालों तक आपके लिए उपयोगी हो सकता है।

क्या आपको पता है कि रात में फोन चार्जिंग लगाकर छोड़ देने से आपके फोन के साथ क्या हो सकता है।

कई लोग ऐसा मानते है कि रात भर फोन चार्ज करने से फोन की बैटरी ब्लास्ट हो सकती है।

लेकिन ऐसा नए स्मार्ट फोन में बिलकुल भी ही है।

नए स्मार्ट फोन 100 % बैटरी हो जाने के बाद स्वतः चार्जिंग लेना बंद कर देते है।

जबकि कई मोबाइल चार्जिंग पूरी हो जाने के बाद पुनः फोन चार्ज करने लगते है।