ISRO द्वारा कैसे तय किया गया साइकिल से चाँद तक का सफर

चाँद तक का सफर तय करके चंद्रयान 3 ने इतिहास रच दिया है ।

इसकी शुरुवात साल 1963 से हुई थी जब भारत ने पहला रॉकेट लॉंच किया था ।

उस समय इस्स रॉकेट के पार्ट्स को साइकिल पर लाद कर लॉंच सेंटर पर पहुचाया गया था ।

चंद्रयान 1 ,,2008 मे और मंगल ओर्बिटर स्पेस क्राफ्ट 2013 मे लॉंच किया गया ।

भारत का पहला मिशन चंद्रयान 1 था जो कामयाब न हो सका ।

भारत का दूसरा मिशन च्नद्रयान 2   साल 2019 मे लॉंच किया गया  था ,ये भी नकामयाब रहा ।

लेकिन अब चंद्रयान 3 ने  कामयाब होकर भारत का मान बढ़ा दिया है ,वही PM  मोदी ने भी ISRO की पूरी टीम  को फोन पर बधाई दी है ।