ये मिशन भी हैं चांद के ऑर्बिट ,अकेला नहीं है चंद्रयान 3

चंद्रयान 3 जल्दी ही चाँद की जमीन पर कदम रखने वाला है,21-23 अगस्त के बीच चाँद पर लैंड करने का अनुमान है।

लेकिन साथ में दुसरे देशों के मिशन भी लाइन में हैं,जिसका जिक्र इंडिया टुडे  एक  रिपोर्ट में हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार ,चाँद की ऑर्बिट में अभी 6 एक्टिव मिशन हैं।

नासा का लुनार

नासा के ARTEMIS के P1 और P2 मिशन है।

नासा का कैस्टोन मिशन

दक्षिण कोरिया का कोरिया पाथफाइंडर लुनार ऑर्बिटर

रूस का लूना 25