दुनिया की ज्यादातर स्पेस एजेन्सिया चाँद के साऊथ पोल तक क्यों पहुंचना चाहती है ?

दुनिया में अलग अलग देश की स्पेस एजेंसिया समय समय पर चाँद पर अपने एयरक्राफ्ट भेजती है।

लेकिन शायद आपने ध्यान दिया हो कि ज्यादातर वैज्ञानिक अंतरिक्षयान को चाँद पर साऊथ पोल पर ही उतारते है।

आखिर ऐसा क्यों ?

दरअसल चाँद के साऊथ पोल पर काफी गहरे गढ्ढे है जहाँ कभी प्रकाश नहीं जा पाता जिसकी वजह से चाँद पर काले धब्बे दिखाई देते है।

चाँद के साऊथ पोल पर रेयर अर्थ मेटल, टाइटेनियम और हीलियम जैसे बहुमूल्य तत्व शामिल है।

ऐसा माना जाता है कि चाँद के साऊथ पोल पर हजारों वर्षो से पानी जमा हुआ है जिसका परिक्षण करके चाँद के मिनिरल्स की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

इसलिए ज्यादातर वैज्ञानिक चाँद के साउथ पोल पर अपनी पहुंच बनाना चाहते है।