कैसे जानें बाहर से फ्रेश दिखने वाले अंडे अंदर से भी फ्रेश हैं

अक्सर अंडे बाहर से काफी फ्रेश दिखाई देते हैं लेकिन इसे फोड़ने पर ये सड़े होते हैं तो आइये जाने अण्डों को कैसे पहचानना जा सकता है।

अंडे को सबसे पहले एक गिलास पानी में दाल दें।

ऐसा करने पर अगर अंडा पानी में हॉरिजेंटल होकर नीचे बैठ जाता है तो इसका मतलब ये फ्रेश है।

लेकिन पानी में डालने पर अगर ये होरिजेंटल होकर भी थोड़ा उठा हुआ है इसका मतलब ये पुराना है।

वही अगर अंडा पानी में डालने पर पूरी तरह से ऊपर आजायें तो जान लीजिये की ये ख़राब है।

अंडे ज्यादा समय तक फ्रेश रहें इसके लिए आप इन्हे फ्रीज में रखें,ऐसा करने से ये ज्यादा दिन तक फ्रेश रह पाएंगे।

इस तरह आप अंडे की फ्रेशनेस की पहचान कर सकते हैं।