चीन ने एक बार फिर दुनिया को चौकाया ? आखिर कैसे आइये जानते है।

चीन समय - समय पर अपने तकनिकी क्षेत्र में एक से बढ़कर एकअविष्कार करता रहता है।

लेकिन कभी कभी स्टेशनों पर पर्याप्त सुविधाएं न होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।

चीन ने अपनी रेगिस्तान जमीन पर में एक परमाणु संयत्र स्थापित किया है जोकि थोरियम बेस्ड है।

थोरियम विद्युत सयंत्र में बिजली का उत्पादन करते समय में कम से कम कचरा निकलेगा। इससे उत्पादकता बढ़ने की बात कही जा रही है।

चीन में थोरियम की मात्रा काफी अधिक है जिसे वह इस सयंत्र में उपयोग में लाने जा रहा है।

थोरियम बेस्ड इस सयंत्र में लिकवेड फ्यूल का प्रयोग किया जायेगा जिससे बिजली केउत्पादन में वृध्दि होगी।

गोबी रेगिस्तान में इस सयंत्र के उपयोग चीन को विद्द्युत उत्पादन करने में काफी सहायता मिल सकेगी।