बिना नदी के भी इस देश में पानी की कोई किल्लत नहीं ?

पानी के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है।

जरा सोचिये अगर आप किसी ऐसे देश में है जहाँ एक भी नदी न हो तो आप कैसे जीवित रहेंगे।

लेकिन यह सच है दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहाँ एक भी नदी नहीं है इसके बावजूद वह देश काफी शक्तिशाली और विकसित भी है।

जी, हाँ हम बात कर रहे है सऊदी अरब की।

यह दुनिया का एक मात्र ऐसा देश जहाँ न ही कोई नदी है न कोई झील और न ही यहां बारिश होती है।

यह देश पानी पर काफी पैसे खर्च करता है लेकिन यह देश अमीर देशों की लिस्ट में काफी ऊपर है।