जाने, कैसे बनता है खीरे के जूस ,पीने के हैं ढेरों फायदे

सेहत के लिए खीरे का जूस काफी फायदेमंद है ,आप इसका सेवन सुबह के समय भी ले सकते हैं।

इससे शरीर हाइड्रेट होता है और वजन भी कंट्रोल रहता है।

खीरे का जूस बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को अच्छी तरह धुल लें,इसके बाद इसको काटकर एक बाउल में डालें।

इसके बाद ½ इंच अदरक ,1 tbsp धनिया और 1 tbsp पोदीना भी काट लें, अब एक नीबू काटकर इसका रस एक कटोरी में निकाल लें।

इसके बाद मिक्सर में खीरे के टुकड़े, धनिया ,पोदीना और अदरक डालकर 2 कप पानी के साथ पीस लें।

अब नीबू का रास और 1 tbsp शहद डालकर सर्वे करें।

जूस को सर्वे करते वक़्त आप इसमें स्वादानुसार कला नमक भी डाल  सकते हैं,इससे ये स्वाद और सेहत दोनों के लिए बेहतर रहेगा।