सेहत के लिए खीरे का जूस काफी फायदेमंद है ,आप इसका सेवन सुबह के समय भी ले सकते हैं।
इससे शरीर हाइड्रेट होता है और वजन भी कंट्रोल रहता है।
खीरे का जूस बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को अच्छी तरह धुल लें,इसके बाद इसको काटकर एक बाउल में डालें।
अब नीबू का रास और 1 tbsp शहद डालकर सर्वे करें।