कैसे पहचाने देसी और हाइब्रिड टमाटर में फर्क।

बाजार में देसी और हाइब्रिड दोनों टमाटर की बिक्री होती है।

स्वाद में देसी टमाटर का स्वाद ज्यादा अच्छा होता है अगर आप टमाटर खरीदना प्रिफर करें।

आइये जानते है देसी और हाइब्रिड टमाटर में क्या फर्क है।

देसी टमाटर खाने में स्वाद के साथ साथ देखने में गोल और रसीले दिखाई देते हैं।

देसी टमाटर देखने में हल्का लाल और पीला होता है और इसका स्वाद हल्का खट्टा रहता है ,ये देखने में कच्चे लगते हैं लेकिन अंदर से पके होते हैं।

हाइब्रिड टमाटर सुर्ख लाल और थोड़े टाइट होने के साथ साथ इनका स्वाद भी फीका होता है।

इस तरह से आप देसी और हाइब्रिड टमाटर के अंतर को पहचान सकते हैं।