अगर चाहते हैं घर में माँ लक्ष्मी का वास तो घर में इन चीजों को कभी न रखें खाली ।

घर में उपस्थित हर चीज़ का अपना ही महत्व होता है ,कुछ चीज़ें गलत दिशा में रखीं जाएँ तो नकारात्मक्ता फैलाती हैं ।

मान्यताओं के अनुसार जिस घर में कोई भी दोष नहीं होता है वहाँ माँ लक्ष्मी वास करतीं हैं ।

इस लेख के माध्यम से आज हम जानेंगे कि घर में किन चीजों को कभी खाली नहीं रखना चाहिए ।

कभी भी अपने पर्स को खाली नहीं रखना चाहिए ,पर्स में हमेशा एक सिक्का जरूर रहने दें ।

पर्स एकदम खाली रखने से घर की  सुख समृद्दि में रुकावट आती है ।

बाथरूम में खाली बाल्टी रखने से घर में आर्थिक संकटों का आगमन होता है ।

हमेशा पानी से भरी बाल्टी ही बाथरूम में रखें ।

पूजा के कलश को कभी भी खाली ना रखें ,इसमें गंगाजल भरकर रखने से घर में सुख-शांति का वास होता है ।

घर में मौजूद अन्न के भंडार को कभी खाली नहीं रखना चाहिए ,इनमे हमेशा कुछ न कुछ भरकर ही रखें ।

ऐसा करने से घर में कभी किसी चीज़ की कमी नहीं होती है ।