WhatsApp पर फर्जी कॉल से कैसे बचें आइये जानते है ?
WhatsApp एप्लीकेशन लोगों को चैट, वीडियो कॉल, वॉइस कॉल, वॉइस मैसेज जैसी सुविधाएं प्रदान करता है।
लेकिन कई बार इस एप्लीकेशन का प्रयोग करते करते हम स्कैम के शिकार हो जाते है।
स्कैमर्स बहुत ही चालाकी से इस एप्लीकेशन पर लोगों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी लेकर उन्हें धोखा देते है।
स्कैमर्स फर्जी कॉल के द्वारा आपको iphone या किसी महंगे प्रोडेक्ट का लालच देकर आपसे आपकी बैंक डिटेल प्राप्त करने की कोशिश करते है।
कभी कभी ये आपको किसी धारवाहिक का लकी विजेता बता कर आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल करते है।
इसलिए ऐसी सभी फर्जी कॉल या किसी दूसरे देश से आने वाली कॉल से सावधान रहे।
WhatsApp पर आने वाली ऐसी कॉल्स के बारे में पुलिस को सूचना जरुर दे।