धन की समस्या को दूर करने के लिए अपनाएं ये चार उपाय ।

धन और ऐशवर्य की देवी मानी जाने वाली माँ लक्ष्मी के पूजन से व्यक्ति की आर्थिक परेशानियाँ दूर होती हैं ।

जिन घरों मे माँ लक्ष्मी की कृपा होती हैं वहाँ शांति बनी रहती है ।

अगर आप भी अपनी आर्थिक स्थिति से परेशान हैं  तो ज्योतिष शास्त्र मे बताए गए कुछ उपायों की जान ले ।

इन उपायो से माँ लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है ।

सुबह पूजा स्थल मे माता लक्ष्मी की तस्वीर या प्रतिमा के सामने लाल फूल अर्पित करें ।

माँ लक्ष्मी को दूध से बनी मिठाइयों का भोग लगाने से सभी परेशानियाँ दूर होती है ।

पीपल के एक पत्ते पर भगवान राम का नाम लिखकर उसे किसी हनुमान मंदिर मे जाकर रख दें ।

और साथ ही ये ध्यान रखें कि ये पत्ता हनुमान जी के चरणों मे ना रखें ।

दी गई जानकारी प्रामाणिकता कि गारेंन्टी नहीं है,ये विभिन्न ज्योतिषों ,धार्मिक मान्यताओं और पंचांग के माध्यम से ली गई है ।