बरसात में ड्राई फ्रूट्स स्टोर करने का तरीका

बरसात के मौसम में रसोई में नमी होने के कारन चीज़े ख़राब हो जाती हैं।

रसोई में रखे ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू, बादाम और पिस्ता जल्दी सील जाते हैं और इसमें फफूंद लग जाती है।

ये लम्बे समय तक फ्रेश रहेंगे अगर आप इन्हें इस तरह रखें, आइये जानते हैं क्या।

ड्राई फ्रूट्स को हमेशा एयर टाइट कंटेनर में रखें जिससे इनमे नमी का खतरा काम रहे।

कई लोग ड्राई फ्रूट्स मसालों के साथ ही रख देते हैं ऐसा करना गलत है इनको खास देख रेख की जरुरत होती है।

ड्राई फ्रूट्स फ्रीज़ में रखने से फ्रेश बने रहेंगे।

ड्राई फ्रूट्स को रोस्ट करके रखने से सारी नमी दूर हो जाती है।