जला भोजन खाने से बिगड़ सकती है आपकी तबियत ?

खाने के मामले सबकी अलग अलग पसंद पायी जाती है।

किसी को कम पका भोजन पसंद तो किसी को अधिक, कोई अधिक तीखा खाता है तो कोई कम।

लेकिन क्या आपको पता है जले भोजन का सेवन करने से आप बीमार हो सकते है।

जले हुए भोजन में पोषक तत्व नहीं पाए जाते है।

और न ही इस प्रकार का भोजन स्वास्थ्य के लिए उचित माना गया है।

इसलिए खाने को धीमी आंच तक पका कर ही खायें।

ताकि आपके भोजन में पोषक तत्वों की मात्रा बनी रहे।