इन घरेलू टिप्स से रोके चेहरे पर आने वाला पसीना ।
गर्मी और उमस के मौसम मे चेहरे पर पसीना आना आम बात है ।
चेहरे पर पसीना आने से काफी परेशानिया आती हैं ।
आज हम जानेंगे कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिनसे चेहरे पर आने वाला पसीना रोका जा सकता है ।
आलू के टुकड़े काट कर चेहरे पर मसाज करने से पसीने को रोका जा सकता है ।
हमे सही मात्रा मे पानी पीना चाहिए ।
टमाटर भी स्वेटिंग को रोकने मे सहायक है ,आप टमाटर का जूस पी सकते हैं ।
चेहरे पर खीरे का रस लगाएँ ये पसीने के साथ साथ टैन की प्रोब्लेम को भी खतम कर देगा ।