यहाँ पानी नहीं बल्कि शराब का होता है फसलों पर छिड़काव ?
आपने किसानों को फसलों पर पानी इस छिड़काव करते हुए कई बार देखा होगा।
लेकिन क्या आपको पता है भारत में एक ऐसा स्थान भी है जहाँ फसलों पर पानी नहीं बल्कि शराब से छिड़काव होता है।
यह स्थान है मध्य प्रदेश जहाँ मूंग की फसल पर किसान देशी शराब का इस्तेमाल करते है।
किसान ऐसा इसलिए कर रहे है ताकि फसलों को कीड़ो से बचाया जा सके।
दरअसल देशी शराब की गंध काफी तेज होती है इससे फसल में कीड़े नहीं लगते है।
किसानों का मानना है कि इससे फसलों पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है।