filpkart sale में सामानों की खरीदारी पर भारी छूट।

Flipkart Diwali sale की शुरुआत 2 नवंबर से हो चुकी है।

अगर आप iphone खरीदना चाहते है तो इससे अच्छा मौका आपको और कहीं नहीं मिलने वाला।

Flipkart सेल में Iphone 14 का प्राइस 55999 रुपए है। जबकि बैंक ऑफर का प्रयोग करने पर इसकी कीमत कुल 51999 रुपए हो जाती है।

आप चाहे तो यह रकम किश्तों में भी चुकता कर सकते है।

लेकिन इसके लिए आपको 19999 का डाउन पेमेंट देना होगा और बाकी की रकम आप किश्तों में दे सकते है।

इस फोन में 6 core प्रोसेसर, 128 gb इंटरनल स्टोरेज जैसी तमाम सुविधाएं दी गयी है।

तो सोचना बंद कीजिये और iphone खरीदने का सपना पूरा कीजिये।