सर्दियों में होठों को फटने से कैसे बचाये ?

सर्दियों में अक्सर हमारे होठ सूख कर फटने लगते है, जिससे हमारे चेहरे की सुंदरता फीकी पड़ने लगती है।

लेकिन कुछ ऐसे उपाय है जिनकी मदद से हम सर्दियों में अपने होंठ को जानदार बना सकते है ये उपाय इस प्रकार है।

सर्दियों में पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, इससे आपका शरीर हैड्रेटेड रखेगा और होठ कम फटेंगे।

ठंड के मौसम में लिप बाम का उपयोग करें ताकि होठों पर नमी बनी रहे और वे कम फटें।

सर्दियों में होठों को ठंडी हवा से बचने के लिए मास्क या स्कार्फ का उपयोग करें।

रोजाना सोने से पहले होठों पर मॉइस्चर करें इससे होठ कम फटेंगे।

विटामिन ई कैप्सूल और पोषक तत्व लें ताकि त्वचा में नमी बनी रहें।

होठों पर अवोकाडो या नारियल का तेल लगाएं इसे फटे हुए होठों को जल्द ही मॉइस्चराइज किया जा सकता है।