आसान रेसिपी के साथ घर पर ही तैयार करें मजेदार आइसक्रीम।

आइक्रीम का स्वाद तो सभी को मजेदार लगता है लेकिन इससे घर पर ही आसान रेसिपी से बनाया जा सकता है।

सामग्री - 1 लीटर दूध।,ढाई कप चीनी ,डेढ़ कप मिल्क पाउडर ,¼ कप मिल्क पाउडर ,2 टीस्पून टूटी फ्रूटी ,1 कप मिक्स फ्रूट्स।

आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में दूध डालकर उसे धीमी आंच पर गर्म करने के लिए रख दें।

अब दूध में मिल्क पाउडर और चीनी घोल दें और दूध को गधा हो जाने पर गैस बंद कर दें।

गाढ़े दूध को आइसक्रीम मोल्ड में डालकर 6 -7 घंटे के लिए जमा दें।

जब आईक्रीम जम  जाए तब इसको एक बाउल में निकालें और इसपर टूटी फ्रूटी डालें।

आपकी फ्रूट आइस्क्रीम तैयार है अब मज़ेदार आइस्क्रीम का लुफ्त उठायें।