500 करोड़ की कमी की ओर बढ़ रही सनी देयोल की ग़दर ,ये 2023 की दूसरी बड़ी फिल्म है।
ग़दर 2 की सक्सेज़ ने सनी देयोल स्टारडम को पीक पर ला दिया है।
मेकर्स ने हिट फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट का हिंट दिया है।
बॉर्डर फिल्म 19s की सबसे बड़ी फिल्म में शामिल हुई थी।
वहीँ दूसरी तरफ ‘माँ तुझे सलाम ‘ का सीक्वेल बनना तय है ,इस फिल्म को बाहुबली के राइटर विजेंद्र प्रसाद लिख रहें हैं।