लखनऊ का यह मंदिर है आकर्षण का केंद्र ?

नवाबों का शहर लखनऊ, अपने अदब और शांतिप्रिय माहौल के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है।

वैसे तो यह शहर नॉनवेज पकवानो और कपड़ो पर होने वाली चिकनकारी के लिए प्रसिद्ध है।

लेकिन इस शहर में एक ऐसा मंदिर है जो काफी सुन्दर और आध्यात्मिक वातावरण से परिपूर्ण स्थान पर बना हुआ है।

इस मंदिर का नाम हनुमंत धाम है जोकि शहर के हजरतगंज क्षेत्र के करीब बना है।

यह मंदिर गोमती नदी के तट पर स्थित है जोकि भगवान हनुमान जी को समर्पित है।

इस मंदिर की सुंदरता आपको अपनी ओर आकर्षित करती नजर आएगी।

अगर आप इस मंदिर तक आना चाहते है तो परिवर्तन चौक या बाबू के डी सिंह स्टेडियम से पैदल भी जा सकते है।