वजन रहेगा कंट्रोल, नाश्ते मे बनाए ये हेल्दी कबाब ।

10 मिनट मे बनाकर तैयार करें ये टेस्टी और हेल्दी नाश्ता ,जाने क्या है बनाने का तरीका ।

इसके लिए हम आधा कप दही को रात भर कपड़े मे बांध कर लटका देंगे,जिससे इसका पानी निकाल जाएगा ।

एक बड़े बाउल मे दही,½ tsp काला नमक,½ tsp अदरक-लहसुन पेस्ट,1/2 टीएसपी काली मिर्च ।

1 छोटा प्याज़(बारीक कटा),एक छोटा शिमला मिर्च(बारीक कटा ),50 ग्राम पनीर(मैश )।

ब्राउन ब्रैड के कृंम्ब्स ,सारी चीज़ों को मिक्स करें ।

अब हाथों मे घी लगाकर टिक्की का शेप दे और तवे को मीडियम लो आंच पर रखें ।

तवे पर थोड़ा सा घी डालकर ग्रीस करें और टिक्की को ब्रेड कृंब्स से कोट करें ।

एक-एक टिक्की को तवे पर डालते जाएँ और दोनों तरफ से टिक्की को सेक लें ।

दोनों तरफ से क्रिस्पी होने के बाद इन्हे हरी चटनी के साथ सर्व करे ।