बदलते मौसम में वायरल फीवर से रहना है दूर तो इस तरह बनाये हर्बल टी।

आजकल के मौसम में वायरल फीवर तेज़ी से फ़ैल रहा है इस बचने के लिए आप हर्बल टी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हर्बल टी आपको फीवर के बैक्टीरिया से दूर रखने में मदद करेगी।

सामग्री- 1 चुटकी हल्दी,1 चुटकी धनिया पाउडर,1 चुटकी सौंफ,1 चुटकी सोंठ पाउडर ,2 काली मिर्च,1 चुटकी दालचीनी पाउडर ,2 इलाइची।

गैस पर एक गिलास पानी गर्म करें और उबाल आने पर दालचीनी और इलाइची पाउडर डालकर मिक्स करें।

इसके बाद बाकी की सारी सामग्री दाल लकर उबाल लें और गैस बंद कर दें।

अब इसे छानकर गरमा गर्म पियें।

इससे पिने से आप वायरल फीवर के बैक्टीरिया से बच सकेंगे।