हाई प्रोटीन के साथ बनाएं टेस्टी  पैनकेक ,जाने इस नाश्ते की आसान रेसिपी।

नाश्ते में खाना चाहतें हैं कुछ हेल्दी तो बनाएं प्रोटीन से भरा मूंगलेट,जिसे मूंग की दाल से बनाया जाता है।

मूंग की दाल में कई तरह के पोषक तत्व जैसे-प्रोटीन ,पोटैशियम आयरन और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

आइये जानते हैं इस झटपट बनने वाले नाश्ते की आसान  रेसिपी।

सामग्री -1 कप पीली मूंग दाल,1 शिमला मिर्च ग्रीन,2  चम्मच धनिया पत्ते,2 चुटकी अमचूर पाउडर,2  चम्मच मक्खन,1/2प्याज़ ,½ टमाटर 1 हरी मिर्च।,1 चुटकी हींग ,नमक।

सबसे पहले दाल को 4-5 घंटे के लिए भिगो दें और फूल जाने के बाद इसका पेस्ट बन लें।

अब दाल के पेस्ट में नमक,कटी हुई सब्जियां ,हींग ,अमचूर डालकर फेंट लें और 10 मिनट ढक कर रख दें।

अब तवे पर बटर डाल कर एक मोटा पैन केक बनायें और इसको पलट कर क्रिस्पी करें ,अब इसे ग्रीन चटनी के साथ सर्वे करें।