इस किले ने सहे है कई आक्रमण ?
क्या मंगल पर कभी हुआ करते थे लोग
भारत का इतिहास काफी पुराना है, यहाँ ऐसी कई ऐतिहासिक इमारतें है जो काफी प्रसिद्ध है।
एक ऐसा है ऐतिहासिक किला राजस्थान के हनुमानगढ़ में स्थित है।
इस किले को राजा भूपत सिंह ने 285 ईस्वी में बनवाया था।
राजा भूपत सिंह भाटी वंशज थे जिस कारण इस किले को भटनेर का किला कहा गया।
इस किले पर कई मुग़ल शासकों और अंग्रेजों ने आक्रमण किये।
इसके बावजूद आज भी इस किले को देखकर इतिहास के पुराने दिनों को याद कर बैठेंगे।